मायावती बोली, चुनाव में फायदा उठाने के लिए जबरन जेल जाता है भीम आर्मी का मुखिया

मायावती ने कहा, जबरन जेल जाता है भीम आर्मी का मुखिया चंद्रशेखर

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : नागरिकता कानून के खिलाफ देशभर में मचे सियासी घमासान के बीच बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर निशाना साधा है। मायावती ने आरोप लगाया कि चंद्रशेखर सिर्फ चुनाव में फायदा उठाने के लिए प्रदर्शन करते हैं और जेल चले जाते हैं। मायावती ने पार्टी के लोगों से अपील की है कि वे चंद्रशेखर आजाद और उन जैसे स्वार्थी लोगों से सचेत रहें। बता दें कि बिना इजाजत नई दिल्ली में जामिया मस्जिद से जंतर मतर तक हुए विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने के कारण चंद्रशेखर आजाद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया है। चंद्रशेखर आजाद की गिरफ्तारी को लेकर मायावती अब उन पर बरसी हैं। बीएसपी प्रमुख ने एक के बाद एक कई ट्वीट के जरिए चंद्रशेखर पर हमला बोला। ट्वीट में मायावती ने लिखा, ‘दलितों का आम मानना है कि भीम आर्मी के चन्द्रशेखर, विरोधी पार्टियों के हाथों खेलकर खासकर बीएसपी के मज़बूत राज्यों में षडयन्त्र करते हैं। चुनाव के करीब वहां पार्टी के वोटों को प्रभावित करने वाले मुद्दे पर, प्रदर्शन आदि कर जबरन जेल जाते हैं।’ 

Leave A Reply

Your email address will not be published.