मातृ फिल्म का रेप सीन शूट करने के बाद 3 रात नहीं सोई थीं रवीना

Ravina Tandan Matru - News Live Nowमुंबई. रवीना टंडन स्टारर फिल्म ‘मातृ’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 21 अप्रैल को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में रवीना विद्या के रोल में नजर आएंगी, जो एक मां है और ऐसे क्रिमिनल्स के खिलाफ जंग छेड़ती है, जिन्होंने उसकी बेटी टिया की जिंदगी बर्बाद कर दी। इस जंग में न उसे क़ानून की मदद मिलती है, न हसबैंड की और न ही सोसाइटी की। सभी उसे पुरानी बातों को भूलने की सलाह देते हैं। फिल्म की कहानी रेप जैसे सीरियस क्राइम को फेस कर रही सोसाइटी और न्यायव्यवस्था की विफलता को उजागर करेगी। जब रवीना 

 

 

इसी साल जनवरी में रवीना टंडन ने फिल्म को लेकर चर्चा की थी। तब उन्होंने बताया था कि फिल्म में एक रेप सीन की शूटिंग के बाद वे तीन रात तक सोई नहीं। ये तीनों रातें उन्होंने रोकर बिताईं। रवीना के मुताबिक, शूटिंग के दौरान वे अपने रोल से इस कदर जुड़ गई हैं कि खुद को फिल्म से अलग नहीं कर पा रही हैं।
फिल्म में इनका भी होगा अहम रोल
डायरेक्टर अश्तर सैयद की इस फिल्म में रवीना टंडन के अलावा, दिव्या जगदाले, मधुर मित्तल, अनुराग अरोड़ा, अलीशा खान और रुशद राणा भी अहम रोल में नजर आएंगे। बात दें कि फिल्म की शूटिंग 2012 में हो चुकी थी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.