माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कैंपस में खुलेगी गोशाला

भोपाल
पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए देश भर में चर्चित माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय ने 50 एकड़ के अपने नए परिसर में गोशाला शुरू करने का फैसला लिया है। यूनिवर्सिटी ने बताया कि हमने नए कैम्पस में ‘गोशाला’ शुरू करने का फैसला लिया है। हालांकि गायों की संख्या और उनकी नस्ल के बारे में अभी फैसला नहीं लिया गया है।

यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर बृजकिशोर कुठियाला ने एक न्यूज वेबसाइट से बातचीत में कहा, ‘नए बनने वाले परिसर में हमारे पास 50 एकड़ भूमि होगी। इसमें से करीब 2 एकड़ की जमीन ऐसी है, जिसके इस्तेमाल को लेकर हम कुछ भी तय नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में शिल्पकारों के सामने इसके इस्तेमाल का सवाल खड़ा हुआ। इस बारे में हमारे पास कई सुझाव आए, जिनमें से एक गोशाखा शुरू करने का भी था। इस पर हमने काम शुरू कर दिया है।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.