माइली सायरस और लिआम हेम्सवर्थ बंधे शादी के बंधन में, देखिये तस्वीरें
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शादी के लिए एक छोटी सी सेरेमनी आयोजित की गई थी
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : पॉप स्टार माइली सायरस और ऑस्ट्रेलियन एक्टर लियाम हेम्सवर्थ ने 23 दिसंबर को फ्रैंकलिन के टेनेसी में शादी रचा ली। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शादी के लिए एक छोटी सी सेरेमनी आयोजित की गई थी, जिसमें सिर्फ करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल हुए थे। हाल ही में दोनों की कुछ फोटोज वायरल हुई थी, जिन्हें देखकर कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों ने शादी कर ली है। अब माइली ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की फोटोज शेयर करके खबरों को कन्फर्म किया है।
हाल ही में कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग में कपल का घर तबाह हो गया था। माइली और लियाम पहली बार करीब 10 साल पहले द लास्ट सॉन्ग के सेट पर मिले थे। 2012 में दोनों ने सगाई कर ली थी। जिसके अगले ही साल यह अलग हो गए। इनके रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव आते रहे। 2015 में यह कपल फिर साथ आ गया। और इसके कुछ समय बाद कपल ने फिर से सगाई की थी।