महाराष्ट्र हिन्दू साधुओं के लिए असुरक्षित- पालघर में एक बार फिर पुजारियों पर हुआ हमला।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना गुरुवार रात 12.30 बजे हुई, जब तीन हथियारबंद आदमियों ने वसई तालुका के बालीवली में जागृत महादेव मंदिर और आश्रम में धावा बोला।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : ओम तिवारी : महाराष्ट्र में हिन्दू साधुओं के ऊपर लगातार हमले हो रहे हैं, इससे इस प्रदेश को अब हिन्दू साधुओं के लिए असुरक्षित जगह लोग मानने लगे हैं। महाराष्ट्र के पालघर जिले में तीन अज्ञात हमलावरों ने कथित तौर पर दो पुजारियों पर हमला कर दिया। पुलिस ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना जिले के बालीवली गांव की है, जहां तीन हमलावरों ने पहले मंदिर के पुजारियों पर हमला किया और फिर वहां लूटपाट की।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना गुरुवार रात 12.30 बजे हुई, जब तीन हथियारबंद आदमियों ने वसई तालुका के बालीवली में जागृत महादेव मंदिर और आश्रम में धावा बोला।
उन्होंने कहा कि तीनों ने मंदिर के प्रमुख पुजारी शंकरानंद सरस्वती और उनके सहायक पर हमला किया और 6,800 रुपये का सामान लूटकर भाग गए। इस घटना के संबंध में विरार पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर ने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 394 और भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है। आपको बताते चले अभी कुछ समय पूर्व ही इसी पालघर में दो साधुओं की भीड़ ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी।