महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 25,833 नए कोरोना संक्रमित
मुंबई में भी कोरोना संक्रमित मिलने का आंकड़ा अपने ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): महाराष्ट्र में कोरोना फिर तेजी से फ़ैल रहा है। जब से कोरोना महामारी फैली है तब से अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा 25833 मरीज पिछले 24 घंटे में मिले हैं। मुंबई में भी कोरोना संक्रमित मिलने का आंकड़ा अपने ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया। यहां पिछले 24 घंटे में 2877 संक्रमित मिले। मुंबई के अलावा पुणे, ठाणे, नासिक, औरंगाबाद, जलगांव, नांदेड़, अमरावती और लातूर में भी हालात बेकाबू होने लगे हैं। सरकार ने इन नौ जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है जबकि नागपुर में 15 से 21 मार्च तक टोटल लॉकडाउन है। मुंबई में अब मॉल में एंट्री से पहले कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी या फिर गेट पर ही रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जाएगा। इसकी व्यवस्था के लिए BMC ने सभी मॉल प्रबंधन को 22 मार्च तक का समय दिया है। महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति पर भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि मुझे लगता है कि टीकाकरण शुरू होने के बाद लोग अधिक लापरवाह हो गए हैं। लोगों को लगता है कि वे अब बिना मास्क के घूम सकते हैं लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि कोरोना अभी भी है। मुझे यकीन है कि सरकार स्थिति को नियंत्रित करेगी। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 25,833 नए संक्रमित मिले। देश में कोरोना महामारी आने से लेकर अब तक का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। एक दिन में इतने मरीज किसी भी राज्य में नहीं मिले हैं। इससे पहले महाराष्ट्र में 11 सितंबर को 24,886 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई थी। यहां गुरुवार को 25,833 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 12,174 मरीज ठीक हुए और 58 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 23.96 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 21.75 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 53,138 संक्रमितों ने जान गंवाई है। वर्तमान में 1.66 लाख मरीजों का इलाज किया जा रहा है।