महाराष्ट्र के यवतमाल में सड़क हादसे में 9 की मौत, 6 घायल
महाराष्ट्र में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की जान चली गई जबकि 6 अन्य के घायल होने की ख़बर है
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : महाराष्ट्र में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की जान चली गई जबकि 6 अन्य के घायल होने की ख़बर है। नागपुर से करीब 150 किलोमीटर दूर यवतमाल रोड पर एक टैक्सी और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। जिससे टैक्सी सवार कई लोगों की मौत हो गई और कुछ घायल हो गए।बताया जाता है कि रात साढ़े 8 बजे के करीब कुछ लोग एक सगाई समारोह से इस टैक्सी में सवार होकर लौट रहे थे। तभी इसकी टक्कर सामने से आ रहे इंडेन गैस से भरे ट्रक से हो गई। हादसे में घायल सभी लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।