महाराष्ट्र के कोरोना संक्रमण के मामले हुए 11000 के पार हुए।

आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में इस वायरस से अब तक 485 लोगों की मौत हो चुकी है।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : ओम तिवारी : कोरोना संक्रमितों की महाराष्ट्र में लगातार संख्या बढ़ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में इस वायरस से अब तक 485 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 11506 हो गई है। 1879 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।वहीं, कोरोना वायरस से संक्रमित एक 68 वर्षीय मरीज की पुणे में मौत हो गई। पुणे स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मरीज को कोरोना के अलावा मायोकार्डिटिस के साथ एआरडीएस और सांस लेने में परेशानी जैसी गंभीर बीमारियां थीं। पुणे जिले में अब तक 100 लोगों की मौत हो चुकी है। देश के प्रमुख संक्रमित जगहों में महराष्ट्र की हालत चिंताजनक है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.