महाराजा हरि सिंह की विंटेज कार होगी नीलाम, 3.68 करोड़ तक लग सकती है बोली

कश्मीर के अंतिम शासक महाराज हरि सिंह द्वारा खरीदी गई विंटेज स्पो‌र्ट्स कार इस बार लंदन में होने वाली नीलामी में आकर्षण का केंद्र बनेगी

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ)  : कश्मीर के अंतिम शासक महाराज हरि सिंह द्वारा खरीदी गई विंटेज स्पो‌र्ट्स कार इस बार लंदन में होने वाली नीलामी में आकर्षण का केंद्र बनेगी। 1924 वॉक्सहाल 30-98 ओई वेलॉक्स टॉरर मॉडल की ब्रिटिश स्पो‌र्ट्स कार विंटेज जमाने की बेहतरीन कारों में है। उम्मीद की जा रही है कि दो दिसंबर को इसके लिए 3.11 से 3.68 करोड़ रुपये तक की बोली लग सकती है।बोली स्थल बोनहम्स के डिपार्टमेंट डायरेक्टर शल्टो गिल्बर्टसन ने कहा, ‘विशेष एल्युमीनियम बॉडी वाली यह कार उपलब्ध कारों के बीच अप्रतिम उदाहरण है। इसका दिलचस्प इतिहास इसकी उपयोगिता बयां करता है। हम इसे बांड स्ट्रीट सेल में प्रस्तुत करेंगे।’यह कार भारत में कई लोगों से होती हुई पाकिस्तान, अमेरिका और ब्रिटेन के विंटेज कार प्रेमियों तक पहुंची। इनमें विंटेज स्पो‌र्ट्स कार क्लब के पूर्व अध्यक्ष जॉर्ज डेनियल और एड रॉय भी शामिल रहे।महाराज हरि सिंह जम्मू कश्मीर में कई सुधारों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कई अमानवीय नियमों को खत्म कर दिया, प्राथमिक शिक्षा को अनिवार्य किया, बाल विवाह पर रोक लगाई और सभी जातियों के लिए मंदिर में प्रवेश का रास्ता खोला।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.