महामिलावटी पद के लालच में दिल्ली आने को आतुर – पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि महामिलावटी लोग गरीबों को खरीदने के प्रयास में न रहें। सपा बसपा इंसान को वोट का पताका समझते हैं।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बस्ती में चुनावी सभा को संबोधित करने हेलिकॉप्टर के बेड़ा के साथ पहुंचे। पीएम नरेंद्र मोदी प्रतापगढ़ के हेलिकॉप्टर को देखते ही भयंकर गरमी में भी लोग उत्साह से भर गए।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वागत के बाद माइक संभाला तो सीधा यहां पर मंच से सपा व बसपा गठबंधन को अल्टीमेटम दिया। उन्होंने कहा कि महामिलावटी लोग गरीबों को खरीदने के प्रयास में न रहें। सपा बसपा इंसान को वोट का पताका समझते हैं। यह लोग (सपा बसपा) इंसानों को वोट के रूप में बेच रहे हैं। ऐसे नेता हमें मंजूर नहीं। जनता ने तय किया है कि नेता अपनी खातिर खरीद बेच की बिक्री चला रहे हैं। यह लोग (सपा बसपा) डंके की चोट पर वोट ट्रांसफार करने का दावा कर रहे हैं। इंसान और रुपयों में बहुत बड़ा फर्क होता है। जनता गरीब हो सकती है बिकाऊ नहीं। उन्होंने कहा कि सपा व बसपा के लोग जैसे पैसे एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर करते हैं, यह लोग भी इंसान को उसी तरह तौलते हैं।पीएम मोदी ने कहा कि हमारी तो कार्य संस्कृति ही लक्ष्य तय करने और उसे पूरा करने की है। महामिलावटी गठबंधन और एनडीए की कार्य संस्कृति एक दूसरे से काफी अलग है। हम सरकार को दिल्ली से बाहर ले जाना चाहते हैं, वहीं जो महामिलावटी हैं, जो पद के लालच में दिल्ली आने को आतुर हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि आप लोग (सपा बसपा) बिकाऊ, ठेकेदार हो। यूपी के लोग नेकी और नियत के आधार पर वोट देते हैं।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अभी जो पहले आप, पहले आप जैसी बात करते थे वो चार चरण के बाद एक दूसरे का गला काटने का खेल खेल रहे हैं। 23 को जब चुनाव के नतीजे आएंगे तक कहेंगे आप कौन। उन्होंने कहा कि हम जाति पात दूर भगाएंगे। भूख, गरीबी को भगाएंगे। 2017 में जनता ने भेदभाव करने वाले लोगों को जनता ने नकार दिया। 2019 के चुनाव में यूपी हैट्रिक लगाने वाला है। विकास को ध्यान में रखते हुए आपने जो पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी उसने पूरी इमानदारी से काम किया। आज भारत के कहने पर भारत के गुनहगारों को कठघरे में खड़ा किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में पीएम के पद को इतने चेहरे हवा में चल रहे हैं, जिनकी गिनती कठिन है। जो चार सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं जो चालीस सीट पर चुनाव लड़ रहे वह भी प्रधानमंत्री बनना चहता है। आप बताएं कौन सा चेहरा है जो आतंकवाद को खत्म कर सकता है। यह आपको तय करना है कि आपको कैसा सेवक चाहिए। साफ-सफाई से लेकर इलाज का काम शुरू किया। हमने पहली बार तीन साल के अंदर बच्चों व माताओं पर निरंतर नजर रखी जा रही है। एएनएम आशा को उपकरण दिए गए हैं बीमारों की बीमारी पर नजर रखने के लिए। गरीब किसी भी वर्ग व समुदाय का हो उसके लिए पांच लाख रुपये तक की चिकित्सा व्यवस्था चौकीदार ने की है। आयुष्यमान होने का तोहफा दिया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.