महंगाई पर मिली राहत, नवंबर में 2.33 फीसद रहा सीपीआई

नवंबर महीने में महंगाई के मोर्चे पर राहत की बड़ी खबर आई है

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : नवंबर महीने में महंगाई के मोर्चे पर राहत की बड़ी खबर आई है। नवंबर महीने में खुदरा महंगाई दर (सीपीआई) 2.33 फीसद रही है। वहीं अक्टूबर महीने खुदरा महंगाई दर 3.31 फीसद और सितंबर महीने में खुदरा महंगाई दर 3.77 फीसद रही थी। गौरतलब है कि केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) की ओर से बुधवार को उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा महंगाई दर के आंकड़े जारी किए गए हैं।जनवरी के मुकाबले इस साल लगभग हर महीने खुदरा महंगाई के आंकड़ों ने सुधार दिखाया है। हालांकि इसमें उतार चढ़ाव जारी रहा। अक्टूबर और नवंबर महीने में सीपीआई ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.