मशहूर अभिनेता इरफ़ान खान का निधन

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ):राघव गुप्ता :54 साल की उम्र में मशहूर अभिनेता इरफ़ान खान का निधन  हो गया है।  फिल्म डायरेक्टर शूजित सिरकार ने एक ट्वीट के जरिए इरफान के निधन के बारे में जानकारी दी है। डायरेक्टर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेरे प्यारे  दोस्त इरफान तुम लड़े.. लड़े और बहुत लड़े…मैं तुम पर हमेशा गर्व महसू करूंगा। शांति और ओम शांति। इरफान खान तुम्हें सलाम।बीते दिनों उन्हें खराब स्वास्थ्य को लेकर मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी थी, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा था।इरफान खान के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है। बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार ट्वीट कर इरफान खान को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी शोक की लहर दौड़ पड़ी है। यूजर्स ट्वीट कर अपने संवेदना प्रकट कर रहे हैं।एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा- ‘जब तक मैं आखिरी सांस नहीं ले लेता, तब तक आपको याद रखूंगा…’ एक यूजर ने लिखा- आज के दिन की शुरुआत इस दुखद खबर के साथ हुई, भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.