मलेशियाई कैबिनेट में पहली बार भारतवंशी सिख को मिला मंत्री पद

पहली बार अल्पसंख्यक सिख समुदाय के किसी व्यक्ति को कैबिनेट में शामिल किया गया है

(एनएलएन मीडिया-न्यूज़ लाइव नाऊ) : में पहली बार अल्पसंख्यक सिख समुदाय के किसी व्यक्ति को कैबिनेट में शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री महातिर मुहम्मद ने भारतवंशी गोबिंद सिंह देव को कम्युनिकेशन और मल्टीमीडिया से जुड़े मंत्रालय में मंत्री नियुक्त किया है। एक अन्य भारतवंशी सांसद एम कुलेसगरन को मानव संसाधन मंत्री बनाया गया है।
मलेशिया की संसद में पुचोंग निर्वाचन क्षेत्र के प्रतिनिधि देव ने सोमवार को मंत्री पद की शपथ ली। उनके दिवंगत पिता करपाल सिंह भी सांसद रहे थे। देव पहली बार 2008 में चुनाव जीतकर सांसद बने। इसके बाद 2013 और इस साल हुए चुनाव में जीत हासिल कर उन्होंने निचले सदन में अपनी जगह कायम रखी।
हर चुनाव के बाद उनकी लोकप्रियता में इजाफा हुआ है। मलेशिया के पंजाबी समुदाय ने देव के मंत्री बनने पर खुशी जताई है। देश में करीब एक लाख सिख रहते हैं। सिख समुदाय की मिरी इंडियन एसोसिएशन के अध्यक्ष करमबीर सिंह ने कहा, ‘गोबिंद सिंह को कैबिनेट में देखना हमारे लिए हर्ष और गर्व की बात है। उनकी इस सफलता से सालों से मलेशिया में बसे पंजाबी समुदाय को भी पहचान मिल गई है।मलेशिया चुनाव में 92 साल के बुजुर्ग ने वो कर दिखाया है, जिसकी पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। पूर्व मलेशियाइ प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने मलेशिया के आम चुनावों में ऐतिहासिक जीत हासिल की। पूरे 6 दशक बाद महातिर मोहम्मद ने सत्ता में वापसी की है। उन्होंने देश के सातवें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की।
चुनाव आयोग के अनुसार, महातिर की पाकातान हारापन पार्टी ने चुनाव में 115 सीटों पर जीत हासिल की, जो सरकार बनाने के लिए आवश्यक 112 सीटों की तय सीमा से अधिक है। 92 साल के महातिर ने बारिसन नेशनल (बीएन) गठबंधन को चुनावों में करारी शिकस्त दी है। बता दें कि ये पार्टी पिछले 60 सालों से सत्ता में बनी हुई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.