(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): ओम तिवारी : मध्य प्रदेश में फसल कटाई के लिए मजदूरों का मिलना देशव्यापी लॉकडाउन के कारण कठिन हो रहा है। यहां एक किसान कलीबंधु ने बताया कि हमारे पास फसल की कटाई के लिए कोई मजदूर नहीं मिल रहा है और कटाई के लिए जो मशीनें उपयोग की जाती हैं वो काफी महंगी हैं और उसके लिए हम समर्थ नहीं हैं। उनका कहना है कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो हम कमाई कैसे करेंगे। बुधवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने अधिकारियों को साथ मीटिंग करके खेती की गतिविधियों की सुविधा के लिए उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा की। इसके अलावा देश के किसानों की समस्याएं हल करने के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। इसमें कृषि संबंधी कार्यों और उसमें होने वाली परेशानियों की निगरानी और समाधान किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि किसान अपने खेतों के पास उपज बेच सकें, इसके लिए प्रयास किए जाने चाहिए। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करें कि अन्य राज्यों और राज्य के भीतर कृषि उपज बिना बाधा के पहुंचाई जाए। बता दें कि लॉकडाउन के दौरान कृषि उपज ले जाने वाले ट्रकों की आवाजाही के लिए छूट दी गई थी। बता दें कि देशभर में 23 मार्च से 21 दिनों के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया है। इसके तहत लोगों को इधर-उधर आने जाने की इजाजत नहीं है और घरों से बाहर भी सिर्फ जरूरी कामों के लिए ही निकल सकते हैं। उधर ओडिशा सरकार ने राज्य में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू कर दिया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने हॉटस्पॉट इलाकों को सील करने का फैसला लिया है। इन इलाकों को बुधवार रात 12 बजे से 15 अप्रैल सुबह सुरक्षा कारणों से सील रखा जाएगा।