मध्य प्रदेश में पांच हजार से नीचे आई प्रतिदिन मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या
कोरोना संक्रमण को लेकर मध्य प्रदेश से राहत भरी खबर आ रही है।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ)
कोरोना संक्रमण को लेकर मध्य प्रदेश से राहत भरी खबर आ रही है। मध्य प्रदेश में अब एक दिन में मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या घटकर पांच हजार से नीचे आ गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरूवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को प्रदेश में 77,493 सैंपल की जांच की गई, जिनमें 4952 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। एक दिन में जांच का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है।
इस तरह संक्रमण दर घटकर छह फीसद पर आ गई है। पिछले महीने संक्रमण दर बढ़कर 25 फीसद तक पहुंच गई थी अर्थात जांच कराने वाला हर चौथा व्यक्ति पॉजिटिव आ रहा था। अब हर दिन करीब एक फीसद संक्रमण दर कम हो रही है।
बुधवार को संक्रमण से पूरे प्रदेश में 88 मरीजों की मौत हुई है। अच्छी बात यह है कि प्रदेश के 21 जिलों में बुधवार को एक भी मरीज की मौत संक्रमण से नहीं हुई।
प्रदेश में अब तक कुल संक्रमित — 7,52,735