मध्य प्रदेश और गुजरात समेत कई राज्यों में आज भारी बारिश की आशंका ,गोवा में भी अलर्ट जारी ।

मौसम विभाग के मुताबिक देश के कई राज्यों में अगले 24 घंटे मूसलाधार बारिश होने कि आशंका है ।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : देश के कई राज्यों में देखने को मिला बारिश का कहर।  खबरो के मुताबिक मौसम विभाग ने शुक्रवार को गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन-चार दिनों तक दक्षिण महाराष्ट्र-गोवा तट के साथ-साथ महाराष्ट्र तट पर 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। ओडिशा और राजस्थान में जारी लगातार बारिश से बाढ़ से हालात बन गए हैं। ओडिशा में अगले दो दिन स्कूल बंद रहेंगे। राजस्थान में के 14 जिलों में कम जबकि सात जिलों में भारी बारिश हुई है। बाढ़ के कारण वडोदरा और आसपास के इलाकों से 5,700 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। अधिकारियों ने बताया कि शहर में बारिश से अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। वडोदरा में बारिश ने 35 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सड़कों पर मगरमच्छ तैर रहे हैं। सूरत में अब तक अधिकतम 159 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। हिमाचल प्रदेश में अब तक ऊना में रिकॉर्ड 226 मिलीमीटर बारिश दर्ज हो चुकी है। मौसम विभाग ने कहा- अगले पांच दिनों में प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है। वही दूसरी ओर मध्य प्रदेश के भी कई जिलो में भारी बारिश को लेकर विभाग ने अलर्ट जारी किया है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.