मध्य प्रदेशः एक कार चेकिंग मै बरामद हुए 4 करोड़ रुपये

money-main

मध्य प्रदेश में इंदौर इच्छापुर इंटरस्टेट बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान एक कार में नोटों से भरे तीन सूटकेस बरामद किए गए. बरामद रकम 4 करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस गिरफ्त में आए तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, बुरहानपुर की शाहपुर पुलिस द्वारा इंदौर इच्छापुर इंटरस्टेट बॉर्डर पर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान एक गाड़ी को रोका गया. गाड़ी में शब्बीर हुसैन नामक शख्स अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र के मलकापुर से बुरहानपुर आ रहा था.

गाड़ी की तलाशी ली गई तो पुलिस को गाड़ी से तीन सूटकेस मिले. सूटकेस में रखी रकम देखकर पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए. शुरूआती पूछताछ में शब्बीर हुसैन ने सूटकेस में 50 लाख रुपये की रकम होना बताया. जिसके बाद पुलिस ने चुनाव आयोग को  इसकी जानकारी दी.

चुनाव आयोग और आयकर विभाग ने बरामद रकम की गिनती शुरू की तो यह आंकड़ा 4 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. फिलहाल शब्बीर हुसैन और उसके परिवार के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि नेपानगर विधानसभा उपचुनाव को लेकर पुलिस काफी सतर्कता बरत रही है. इसी के चलते इंदौर इच्छापुर इंटरस्टेट बॉर्डर पर पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.