मध्यप्रदेश: गौशालाओं के उत्थान के लिए शिवराज सरकार उठाने जा रही बड़ा क़दम।
बता दें की मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ‘गौशालाओं के उत्थान के लिए एक बड़ा क़दम उठाने जा रही है।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): बता दें की मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ‘गौशालाओं के उत्थान के लिए एक बड़ा क़दम उठाने जा रही है।शिवराज सिंह चौहान ने आगर मालवा में रविवार को एक जनसभा में कहा, गौमाता के कल्याण के लिए धन जुटाने को मैं कुछ मामूली सा टैक्स लगाने पर विचार कर रहा हूं। इस पैसे का इस्तेमाल गौशालाओं के उत्थान में किया जाएगा। उन्होंने लोगों से पूछा क्या यह सही है, इस पर उन्हें हां में जवाब मिला।
शिवराज ने भारतीय संस्कृति का जिक्र करते हुए कहा, हम पहली रोटी गाय को खिलाते थे। इस तरह हम आखिरी रोटी कुत्ते को खिलाते थे। हमारी संस्कृति में पशुओं की चिंता की जाती थी, जो अब विलुप्त हो रही है। लिहाजा हम गायों के खातिर छोटी सी राशि टैक्स के रूप में जनता से चाहते हैं।राज्य में गौशालाओं के संचालन के लिए जल्द ही कानून लाया जाएगा। इससे पहले, शिवराज ने गौ कैबिनेट की पहली बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने कई अहम घोषणाएं की। शिवराज ने गाय आधारित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और आगर मालवा क्षेत्र में अनुसंधान केंद्र खोलने का एलान किया।सीएम ने कहा, राज्य में गायों की रक्षा के लिए मंत्री परिषद समिति का गठन किया जाएगा। पशुओं से संबंधित विभागों के मंत्री और प्रमुख सचिव इस समिति का हिस्सा होंगे, जो गायों के संरक्षण व संवर्धन का काम देखेगी। यह सिर्फ पशुपालन विभाग द्वारा नहीं किया जा सकता। प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गोधन का इस्तेमाल किया जाएगा।