मण्डी:रिवालसर झील में हजारों मछलियां गंदे पानी के कारण मरीं

प्रसिद्ध पर्यटन स्थल और तीन धर्मों की केंद्र स्थली रिवालसर में पवित्र झील का पानी अचानक बेहद ख़राब हो गया। पानी का रंग भी अचानक पूरी तरह गहरा पीला हो गया। झील का पानी विषैला होने से हजारों मछलियां मर गई। मंगलवार देर शाम को लोगों ने देखा कि ऑक्सीजन लेने के लिए हजारों मछलियां झील के तट पर आ कर छटपटा रही हैं। जैसे ही लोगों को जानकारी हुई कि मछलियां मर रही हैं वैसे ही रिवालसर के स्थानीय लोग इन्हें बचाने के प्रयासों में जुट गए। लेकिन साफ पानी न मिलने के कारण मछलियों को समय रहते नहीं बचाया जा सका। सुबह जैसे ही लोगों ने झील की ओर रुख किया तो वहां झील किनारे हजारों की संख्या में मछलियां अपने प्राण त्याग चुकी थी। इस घटना के बाद हिंदू बौद्ध सिख तीनों धर्मों के श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया है। बता दें कि इन मछलियों के साथ तीनों धर्मों के श्रद्धालुओं की गहरी आस्था रहती है और यहां इन मछलियों को खाद्य सामग्री खिलाकर पुण्य कमाने की परंपरा रही है। इस बार बैसाखी मेले से लेकर अभी तक हजारों की संख्या में देश-विदेश से पर्यटक यहां पहुंच चुके हैं। यह पहला मौका है जब इतनी भारी संख्या में मछलियां झील का पानी अचानक पीले रंग में बदल गया और आक्सीजन की कमी से हजारों की संख्या में मछलियां मर गई। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और जो मछलियां जिंदगी और मौत से जूझ रही हैं। उन्हें बाहर निकालने के लिए जद्दोजहद की जा रही है। आप इन तस्वीरों में खुद देख सकते हैं कि झील के किनारे का मंज़र कितना दुखद हो गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.