मंहगाई पर गरजी दून युवा कांग्रेस, जोरदार प्रदर्शन

रोटरी चौक से अमरावती चौक तक निकाली रोष रैली, केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

मंहगाई पर गरजी दून युवा कांग्रेस, जोरदार प्रदर्शन
– रोटरी चौक से अमरावती चौक तक निकाली रोष रैली, केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
न्यूज लाईव नाऊ : बीबीएन (ओम शर्मा): दून युवा कांग्रेस ने प्रदेश यूथ कांग्रेस महासचिव निशांत ठाकुर, प्रदेश सचिव सुशील कुमार व प्रदीप धीमान तथा दून युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष ठाकुर की अगुवाई में बद्दी में जोरदार प्रदर्शन किया। मंहगाई और केंद्र तथा प्रदेश की भाजपा सरकार की दबंगई नीतियों के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने रोष रैली निकालते हुए जमकर नारेबाजी की। दून यूथ कांग्रेस ने रोटरी चौक से लेकर अमरावती चौक तक रोष रैली निकाली जिसमें सैंकड़ों युवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में चौधरी मदन लाल ने विशेष तौर पर शिरकत की और अपने संबोधन में कहा कि काला धन और मंहगाई कम करने जैसे झूठे प्रलोभन देकर सत्ता में आई भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। उन्होंने कहा कि आज पैट्रोल, डीजल, गैस, दालों और सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। गरीब व आम वर्ग के लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना मुश्किल हो गया है।
यूथ कांग्रेस महासचिव निशांत ठाकुर ने कहा कि अब समय आ गया है कि देश व प्रदेश के लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की दंबगई नीतियों के कारण आम आदमी पिस रहा है। जीएसटी ने जहां व्यापारी वर्ग और उद्योगों की कमर तोड़ रख दी है वहीं किसान भी कुनीतियों की मार झेल रहा है। यूथ कांग्रेस सचिव सुशील कुमार व प्रदीप धीमान ने कहा कि मौजूद भाजपा सरकार अमीरों की सरकार है और देश के चंद गिने चुने समूहों को लाभ पहुंचाने के लिए दमनकारी नीतियों को लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज मंहगाई ने हर वर्ग की कमर तोड़ रख दी है और लोग भाजपा को चुनकर खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।

इस मौके पर प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव एंव प्रभारी जिला सोलन निशांत ठाकुर, युवा कांग्रेस अध्य्क्ष दून सुभाष ठाकुर, प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव सुशील कुमार, प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव प्रदीप धीमान, दून

युवा कांग्रेस महासचिव बलबिंद्र सिंह बिंदू, शहरी युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रमन कौशल, उपाध्यक्ष जीवन ठाकुर, विक्की अरोड़ा, दूंन युवा कांग्रेस महासचिव प्रदीप केशव, सुशील कुमार शीलू, राकेश कुमार, दारा कडुआना, राजेश चौधरी अध्यक्ष बरोटीवाला, जॉन बिट्टू, गुरा चौधरी, बिंदा चौधरी, सोनू पंडित, धन्नी, शेरू खान, अनवर, सुरजीत चौधरी, सुभाष चौधरी, अजय चौहान, बहादुर, प्रदेश इंटक उपाध्यक्ष गुरपाल लवाणा, ऑल फैक्टरी यूनियन इंटक के उपाध्यक्ष बलदेव चौधरी, इंटक के जिला उपाध्यक्ष जसमेर गोलू समेत भारी संख्या में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.