मंगल पर जाने की तैयारी कर रहे है एलोन मस्क !

न्होंने अमेरिकी टीवी चैनल एचबीओ को रविवार को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘70% उम्मीद है कि मैं मंगल ग्रह पर जरूर जाऊंगा

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : स्पेसएक्स कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने मंगल ग्रह पर जाने की तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने अमेरिकी टीवी चैनल एचबीओ को रविवार को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘70% उम्मीद है कि मैं मंगल ग्रह पर जरूर जाऊंगा। वहां मरने की संभावनाएं काफी अच्छी हैं।’’मस्क ने कहा कि पिछले कुछ समय में हमने कई सफलताएं हासिल कीं। उन्होंने अपना लक्ष्य बताते हुए मंगल ग्रह पर जाने की बात कही। हालांकि, वहां जाने में काफी खतरा होने पर भी सहमति जताई।मस्क ने कहा, ‘‘हजारों लोग पर्वतों पर चढ़ते हैं। माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई के वक्त काफी लोगों की मौत हो जाती है। इसके बावजूद लोग चुनौती का सामना करना पसंद करते हैं।’’मस्क ने कहा कि जो लोग मंगल ग्रह पर जाने की इच्छा रखते हैं, उन्हें बचत शुरू कर देनी चाहिए। मंगल पर जाने के लिए सैकड़ों-हजारों डॉलर खर्च होंगे। मस्क की स्पेसशिप कंपनी स्पेसएक्स ने ग्रहों पर जाने के लिए स्टारशिप (इसे बीएफआर भी कहा जाता है) डिजाइन किया है।मस्क का दावा है कि यह यान मंगल ग्रह पर इंसानों और सामान को लाने-ले जाने में इस्तेमाल होगा। साथ ही, यह यान नाटकीय रूप से पृथ्वी पर यात्रा का समय भी बचाएगा।मस्क ने बताया कि स्टारशिप को बूस्टर और स्पेसशिप मिलाकर बनाया गया है। इसने कंपनी के पुराने स्पेसशिप फॉल्कन-9 को रिप्लेस किया, जिसका वजन काफी ज्यादा था। स्टारशिप को इस तरह डिजाइन किया गया है कि वह पृथ्वी के साथ-साथ चंद्रमा और मंगल ग्रह की कक्षा में आसानी से आ-जा सके। स्टारशिप में जापान के अरबपति योसाकू मेजावा (42) भी सफर करेंगे। वे 2023 में चांद पर जाएंगे। मेजावा जापान के सबसे बड़े ऑनलाइन फैशन पोर्टल जोजो के सीईओ हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.