भोजपुर बाजार का हाल बेहाल, दुकानदारों ने की सामान रखने की हदें पार

ट्रेफिक मेंन सड़क से ज्यादा बाजार में
–मनचले बाइक सवारों ने मचा रखा है उधम
–पुलिस का नही कोई नियंत्रण।
सुंदर नगर ।रोशन लाल शर्मा
(एनएल एन मीडिया।न्यूज़ लाइव नाउ):
सुंदर नगर में भोजपुर बाजार की हम अगर बात करें तो यहां प्रशासन की लापरवाही आम झलक रही है।सड़क के मुहाने पर प्रशासन की ओर से लगे सूचना बोर्ड की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।ट्रेफिक नियंत्रण के लिए लगी समय सारिणी बे मतलव बनी हुई है।कोई उस पर अमल नही करता।लिखित रूप में ब्योपरियों द्वारा नगर परिषद और एसडीएम सुंदर नगर को गाड़ियां बाजार से निकलने के लिए प्रतिबंधित करने की बात के लिए निवेदन किया गया है।परन्तु मजाल प्रशासन इस पर संज्ञान ले।ट्रेफिक पुलिस किसी भी एक दिन चालान करने आ जाती है और पुलिस का नियन्त्रण केवल यहीं तक सीमित है।दुकान दारों ने अपनी दुकानों का सामान आधी सड़क तक सजाया होता है और प्रशासन अमूक हो कर सब देख रहा है। भोजपुर बाजार में निर्मित शौचालय को सैकड़ों लोग दिन में प्रयोग करते हैं परन्तु मजाल के नगर परिषद कभी इसमे फिनेल तक फेंक जाए। शोचालय में गन्दगी का आलम है।भूमि दोज कूड़ादान शहर में निकल रहे कूड़े के लिए नाकाफी है । लोग कुड्डा ड्डसट्बीन से बाहिर रख जाते हैं जिसे सारा दिन आवारा पशु और बंदर बखेर के रखते हैं।बिजली की तारों के जंजाल पूरे बाज़ार में लटके हैं और कभी भी हादसा हो सकता है। प्रशासन, बिजली विभाग,नगरपरिषद,पुलिस सभी विभागों को समस्याओं से आगाह किया गया है परन्तु कोई भी संज्ञान लेकर राजी नही ।स्थानीय विधायक को भी समस्याओं के निदान के लिए गुहार लगाई गई मगर उनके माध्यम से भी अभी तक कोई संज्ञान नही लिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.