भारत ने टी-20 सीरीज का दूसरा मैच 22 रनो से जीता ।
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैच जीतने के बाद टी-20 सीरीज अपने नाम की ।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो दिन में दो मैच जीतने के बाद टी-20 सीरीज अपने नाम की। पिछली बार भारत ने 2011 में वेस्टइंडीज में 1-0 (1) से सीरीज जीती थी, लेकिन 2017 में वेस्टइंडीज ने भारत पर 1-0 (1) से जीत दर्ज की थी। इसके पहले तीन टी-20 सीरीज का पहला मैच भी फ्लोरिडा में ही शनिवार को खेला गया था। भारत ने सीरीज के पहले मैच में विंडीज को 4 विकेट हराया। टी-20 में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने 168 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। भारतीय गेंदबाजों के दबाव के आगे तीन ओवर में ही दोनों कैरेबियाई बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। दूसरे ओवर में अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपनी ही गेंद पर एविन लुईस (0) का बेहतरीन कैच लपका तो इसके बाद स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने सुनील नरेन (4) को भी लौटा दिया।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 167 रन बनाए। रोहित शर्मा ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का 17वां अर्धशतक जड़ा और उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में छक्कों के मामले में क्रिस गेल के रिकॉर्ड को भी तोड़ डाला हैं ।