भारत के दबाव में झुका एंटीगुआ, भगोड़े मेहुल चोकसी की नागरिकता होगी रद्द

एंटीगुआ के पीएम ने कहा कि हम किसी भी तरह से अपराधियों को संरक्षण नहीं दे सकते।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): पीएनबी घोटाले का आरोपी भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी पर शिकंजा कस गया है। एंटीगुआ ने चोकसी की नागरिकता को समाप्त करने का फैसला किया है। कैरेबियाई देश के इस फैसले के बाद मेहुल के बचने के रास्ते कम हो गए हैं। बता दें कि भारत चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए एंटीगुआ पर जबरदस्त दबाव बनाए हुए है। एंटीगुआ के पीएम ने कहा कि हम किसी भी तरह से अपराधियों को संरक्षण नहीं दे सकते। इस बीच, भारत ने अभी इसपर कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि उन्हें अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है और वह इसपर कोई कॉमेंट नहीं करेंगे। बता दें कि भारत चौकसी के प्रत्यर्पण के लिए लगातार कोशिश में है। कुछ दिन पहले ही जांच एजेंसियों ने चोकसी के बीमार होने के दावे पर एयर ऐम्बुलेंस के जरिए वापस लाने का प्रस्ताव भी दिया था। बता दें कि जांच के लिए भारत आने से इनकार करते हुए चोकसी ने कहा था कि वह स्वास्थ्य कारणों से भारत यात्रा नहीं कर सकता, लेकिन जांच में मदद करने के लिए तैयार हैं। चोकसी की नागरिकता समाप्त करने के सवाल पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मुझे इस मामले के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैं इसपर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहूंगा।’ बता दें कि जयशंकर ने गुजरात से बीजेपी की तरफ से राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर आज पर्चा भरा है। एंटीगुआ द्वारा चोकसी की नागरिकता समाप्त करने के फैसले पर सरकारी सूत्रों ने कहा कि भारत चोकसी की नागरिकता समाप्त करने के आंतरिक प्रक्रिया का इंतजार कर रहा है। इसके बाद ही प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। भारत लगातार एंटीगुआ के संपर्क में है। भारतीय विदेश विभाग को एंटीगुआ सरकार के फैसले के बारे में अभी अधिकृत जानकारी नहीं है। एंटीगुआ के पीएम गेस्टन अल्फांसो ब्राउन ने कहा कि उनकी सरकार चोकसी को भारत प्रत्यर्पित करने से पहले उसके हर कानूनी रास्ते आजमाने का इंतजार कर रही है। एंटीगुआ की एक कोर्ट अगले महीने चोकसी से जुड़े मामले की सुनवाई करेगा। उस समय तक काफी हद तक स्थिति साफ होने की उम्मीद है। बता दें कि चोकसी पिछले साल से ही एंटीगुआ में है। कुछ दिन पहले उसने एक स्थानीय टीवी चैनल से कहा था कि उसके डॉक्टर्स ने उसे यात्रा नहीं करने की सलाह दी है। उसने दावा किया था वह भारत से भागा नहीं था बल्कि हॉर्ट सर्जरी के लिए देश छोड़ा था। चोकसी ने कहा था कि जैसे ही वह ठीक हो जाएगा, भारत लौटेगा। पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) को लगभग 14 हजार करोड़ रुपये का चूना लगाकर चोकसी विदेश फरार हो गया था। बंबई हाई कोर्ट ने हाल ही में चोकसी की स्वास्थ्य की जांच के लिए विशेषज्ञों की एक टीम का गठन किया गया था। इस टीम की रिपोर्ट देखकर कोर्ट तय करेगा कि चोकसी स्वास्थ्य की दृष्टि से हवाई यात्रा करने में सक्षम है या नहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.