भारतीय सेना ने जवानों को एडवाइजरी जारी कर वर्दी में फोटो को सोशल में ना डालने को कहा।

हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर सेना की वर्दी पहने जवान वीडियो बना रहे हैं।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ):    भारतीय सेना की ओर से जवानों को एडवाइजरी जारी की गई है। जारी की गई एडावाइजरी में कहा गया है कि यह देखा गया है कि भारतीय सेना के जवान सोशल मीडिया पर अपनी पहचान देते हुए / वर्दी में भी वीडियो बना रहे हैं। सभी कर्मियों को सलाह दी जाती है कि वे मौजूदा दिशानिर्देशों का पालन करें और ऐसी गतिविधियों से बचें। दरअसल, हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर सेना की वर्दी पहने जवान वीडियो बना रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया और टिक-टॉक पर ऐसे कई वीडियो मौजूद है जिसमें जवान सेना की वर्दी में है। यह वीडियो काफी वायरल भी हो रहे हैं. सेना का कहना है कि यह मानदंडों के खिलाफ है और इसे किसी भी कीमत पर टाला नहीं जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.