भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी ड्रोन को BSF ने मार गिराया।

बताया जा रहा है कि ड्रोन में कुछ हथियार भी बंधे हुए थे।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : ओम तिवारी :  चीन के साथ-साथ पाकिस्तान भी इस समय घटिया हरकतें कर रहा है। बॉर्डर पार से भारतीय सीमा में रेकी करने के मकसद से भेजे गए पाकिस्तानी ड्रोन को बीएसएफ ने मार गिराया है। हीरानगर सेक्टर के रठुआ गांव में सुबह पांच बजे के करीब इसे जवानों के द्वारा देखा गया। जवानों ने इसे मार गिराया। बताया जा रहा है कि ड्रोन में कुछ हथियार भी बंधे हुए थे। पाकिस्‍तान पिछले समय से ड्रोन का काफी इस्‍तेमाल कर रहा है। कुछ दिनों पहले पंजाब में भी सीमा पर एक ड्रोन को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। इधर, एलओसी पर भी पाक की ओर से पिछले कुछ दिनों से लगातार फायरिंग हो रही है। इससे एलओसी पर माहौल काफी तनावपूर्ण है। दरअसल, पाकिस्‍तान इन दिनों इसलिए भी बौखलाया हुआ है, क्‍योंकि सेना ने जम्‍मू-कश्‍मीर से आतंकियों का सफाया करने का अभियान छेड़ा हुआ है। बीते कुछ घंटों में ही 8 आंतकी जम्‍मू-कश्‍मीर में मारे जा चुके हैं। भारतीय सेना पाकिस्तान के क़समीर मोर्चे पर पूरी तरह से मुश्तैद है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.