भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर ने किया प्रेस कॉन्फ़्रेन्स ।
बता दें की भारतीय रिज़र्व बैंक की बैठक में कुछ अहम फ़ैसले लिए गये हैं।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ):बता दें की भारतीय रिज़र्व बैंक की हुए बैठक में कुछ अहम फ़ैसले लिए गये हैं। रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक आज समाप्त हो गई। दास छह सदस्यों वाली समिति द्वारा लिए गए फैसलों की घोषणा कर रहे हैं। मालूम हो कि यह एमपीसी की 25वीं बैठक थी, जो पहले 28 सितंबर को होनी थी। समिति में स्वतंत्र सदस्यों की नियुक्ति में देरी के कारण बैठक को आगे टालना पड़ा था। अब तीन जाने माने अर्थशास्त्रियों अशिमा गोयल, जयंत आर वर्मा और शशांक भिड़े को एमपीसी का सदस्य नियुक्त कर दिया गया है। आइए जानते हैं केंद्रीय बैंक ने ग्राहकों के लिए क्या एलान किए हैं। आरबीआई ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। यह चार फीसदी पर बरकरार है। यानी ग्राहकों को ईएमआई या लोन की ब्याज दरों पर नई राहत नहीं मिली है।आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि रिवर्स रेपो रेट को भी 3.35 फीसदी पर स्थिर रखा गया है।