सुंदरनगर।रोशन लाल शर्मा
(एनएलएन मीडिया।न्यूज़ लाइव नाउ):
भारतीय जनता पार्टी द्वारा कांग्रेस के नेता राहुल गांधी का विरोध प्रदर्शन एक घटिया हथकंडे के सिवाय कुछ नही है। कांग्रेस के प्रदेश सचिव व सिराज के प्रभारी ठाकुर हिरापाल सिंह ने बीजेपी की इस घटिया कारगुजारी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी नेता ने न्यायालय में झूठा शपथ पत्र देकर उच्चतम न्यालय को राफेल मामले में गुमराह किया है । उन्होंने कहा कि आज बीजेपी के नेता 84 के दंगों पर खूब सुर्खियां बटोर रहे है ।उन्होंने कहा कि कांग्रेस के किसी नेता ने अगर कुछ गलत किया है तो वह सजा का हकदार है । उन्होंने कहा कि कंग्रेस न्यालय के निर्णय का पूरा समान करती है बशर्ते बीजेपी के बड़े नेता शाह और मोदी के ऊपर भी 2002 में हुए दंगों पर जिन की सलिम्पता सामने आई पर भी संज्ञान लें। उन्होंने कहा कि जहां बीजेपी की सलिम्पता जाहिर होती है ऐसे मुद्दे पर बीजेपी को सांप सूंघ जाता है। उन्होंने बीजेपी की कथनी और करनी में अंतर बताया । उन्होंने कहा कि देश के सामने बीजेपी का दोहरा चरित्र सामने आ चुका है और देश की जनता भी अब सब कुछ भांप चुकी है । उन्होंने कहा कि देश की जनता 2019 में कदापि ऐसी पार्टी का समर्थन नही करेगी जो देश को बांटने का काम कर रही हो।