सुंदरनगर।रोशन लाल शर्मा
(एन एल एन मीडिया।न्यूज़ लाइव नाउ):
कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की चैलचौक में बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता विभाग के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने की । इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सभी कार्यकर्ता कमर कस लें और डोर टू डोर जाकर लोगों को प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की गलत नीतियों के बारे में अवगत करवाएं ।कांग्रेस कार्यकाल में हुए विकास कार्यों पर भी चर्चा की जाए।उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है जिसमें मात्र भाजपा सरकार अपने मंत्री विधायक और विभिन्न निगम बोर्ड के अध्यक्ष उपाध्यक्ष की ताजपोशी में ही बिता दिया है उन्होंने कहा है कि वर्तमान में भाजपा सरकार प्रदेश में कोई नया बदलाव नहीं ला पाई है बदलाव किया है तो मात्र अापने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को मजबूत करने का। उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार का जनमंच कार्यक्रम मात्र भाजपा मंच बन कर रह गया है उन्होंने कहा है कि इसमें सरकारी तंत्र का पूरी तरह से दुरुपयोग किया गया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार ने अपना एक साल का कार्यकाल कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के कार्यों को अमलीजामा पहनाने के में ही बता दिया है और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत हुए कार्यों के शिलान्यास और उद्घाटन करने में लगे हुए हैं।उन्होंने कहा है कि जनता भाजपा का असली चेहरा पहचान चुकी है जिसका जवाब आने वाले लोकसभा चुनावों में दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि नाचन के वर्तमान विधायक भी अधिकारियों को डराने और धमकाने के सिवा कुछ नहीं कर पाए हैं, उल्टा दबाव बनाकर राजनीति कर रहे हैं।इस अवसर पर चुनी लाल,देवीराम,सुखराम,तुसार,राजकुमार ,सुनील,यदुपति,कर्म सिंह सहित बूथ स्तर के कार्यकर्ता मौजूद थे।