भाजपा और जदयू आज करेगी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी।

बिहार विधानसभा चुनाव २०२०: खबरों की माने तो आज भाजपा और जदयू अपनी सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): बिहार विधानसभा चुनाव २०२०: खबरों की माने तो आज भाजपा और जदयू अपनी सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी। हालांकि अभी तक इस बात पर सस्पेंस बना हुआ है कि लोक जनशक्ति पार्टी एनडीए में शामिल होगी या नहीं। पार्टी के मुख्य और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की तबीयत खराब होने की वजह से चिरान पासवान को संसदीय दल की बैठक को टालना पड़ा था।

चिरान पासवान ने शुक्रवार को कहा था कि इस संसदीय दल की बैठक में इस बात पर फैसला हो जाएगा क्या लोजपा, एनडीए में शामिल होगी या नहीं। बैठक को रद्द करने से लोजपा की योजना में अनिश्चितता आ सकती है। चिरान पासवान में ट्वीट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री से प्रेरित होकर, लोजपा ने सलाह और बिहार के चार लाख लोगों का इनपुट लेकर एक विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया। चिराग पासवान का कहना है कि इस विजन का लक्ष्य बिहार के स्तर को ऊंचा उठाना है। चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफों का पुल बना दिया और कहा कि लोजपा के सभी कार्यकर्ता और नेता प्रधानमंत्री को और ताकत देंगे। भाजपा और जदयू अपनी लिस्ट रविवार को जारी कर देंगे।बता दें कि जदयू 50:50 अनुपात पर राजी हुई है, लेकिन जदयू ज्यादा सीटों की मांग कर रही है। भाजपा, जदयू की नई मांग से सहमत होती नजर नहीं आ रही है क्योंकि इससे भाजपा की सीट शेयर कर हो सकता है। हालांकि कई दिग्गज नेताओं का फिर से घर वापसी हुई हैं ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.