भगवान वाल्मीकि के बारे में आपत्तिजनक बयान देने के मामले में राखी सावंत की याचिका पर बुधवार को हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जस्टिस रामेंद्र जैन ने मामले पर 13 दिसंबर के लिए सुनवाई तय की है। टिप्पणी को लेकर राखी के खिलाफ लुधियाना कोर्ट में शिकायत की गई थी।
राखी ने इसे रद्द करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। राखी के खिलाफ वाल्मीकि के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में शिकायत की गई थी। इसके बाद अदालत में पेश नहीं होने पर लुधियाना की अदालत ने राखी सावंत के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया था। राखी को गिरफ्तार करने पंजाब पुलिस की टीम मुंबई भी गई थी, लेकिन वह नहीं मिली थी। बाद में राखी अदालत में पेश हुई थी। इसके बाद राखी सावंत ने मामले को रद्द करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।