बॉलीवुड अभिनेता एवं भाजपा सांसद रवि किशन को वाई+ श्रेणी की सुरक्षा ।
ड्रग्स पर विरोधाभाषी बयान देने के बाद भाजपा सांसद को माफिआओं द्वारा धमकी दी गई।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): ड्रग्स पर विरोधाभाषी बयान देने के बाद भाजपा सांसद को माफिआओं द्वारा धमकी दी गई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स का जो मामला सामने आया है उसमें हर रोज नई परत खुल रही है। इस मुद्दे को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने भी संसद में उठाया था। इसके बाद से ही वे काफी चर्चा में थे।
इसी बीच अब रवि किशन को Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। उन्होंने गुरुवार सुबह खुद ही इसकी जानकारी दी। सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया अदा किया।
ट्वीट में उन्होंने लिखा कि पूजनीय महाराज जी, मेरी सुरक्षा को देखते हुए आपने जो Y+ श्रेणी की सुरक्षा मुझे उपलब्ध करवाई है, इसके लिए मैं, मेरा परिवार तथा मेरे लोक-सभा क्षेत्र की जनता आपकी ऋणी हैं तथा आपका धन्यवाद करती है। रवि किसन ने योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद कहा ।