बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है ‘वीआईपी 2’ का जल्द आएगा तीसरा भाग

अभिनेता धनुष ने बुधवार को ‘वीआईपी’ श्रृंखला के तीसरे भाग की पुष्टि करते हुए कहा कि वह इस फिल्म में भी अभिनय करेंगे. ‘वीआईपी 2’ की सफलता को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में धनुष ने कहा कि तीसरा भाग जल्द आएगा. धनुष ने संवाददाताओं से कहा, “हम निश्चित रूप से ‘वीआईपी 3’ बनाएंगे और मैं इसमें अभिनय करूंगा. मैं कहानी लिखूंगा, लेकिन नहीं पता कि इसका निर्देशन कौन करेगा.”

यह पूछे जाने पर कि क्या ‘वीआईपी 2’ का निर्देशन कर चुकीं सौंदर्य रजनीकांत ही फिल्म के अगले हिस्से का भी निर्देशन करेंगी, धनुष ने कहा, “हमने अभी इस बारे में फैसला नहीं लिया है. फिल्म की कहानी से ही तय होगा कि इसके निर्देशन की जिम्मेदारी किस पर होगी.” ‘वीआईपी 2’ में बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल भी हैं और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है.

निर्माता कलैपुलि थानु के मुताबिक, फिल्म ने दुनिया भर में अपने शुरुआती सप्ताहांत में 25 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. उन्होंने कहा, “यह इस साल की सर्वाधिक सफल तमिल फिल्म साबित हुई है.” थानू ने कहा कि फिल्म का हिंदी संस्करण शुक्रवार को लगभग 1600 स्क्रीन पर रिलीज हुआ. फिल्म का तेलुगू संस्करण 25 अगस्त को रिलीज होगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.