बैंकॉक : तीन जगहों पर हुए 6 ब्लास्ट, बैंकॉक में चल रही है आसियान समिट।

जानकारी के मुताबिक इस धमाके में दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं। हालांकि इन हमलों के पीछे के कारण के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : आसियान समिट के बीच थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में शुक्रवार को तीन जगहों पर 6 बम धमाके हुए। हालांकि, धमाके ज्यादा बड़े नहीं थे। फिलहाल, जानमाल का अधिक नुकसान नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक इस धमाके में दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं। हालांकि इन हमलों के पीछे के कारण के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। जिस जगह धमाके हुए वहां पुलिस पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है। इस मामले में अधिकार जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। जैसे ही कोई जानकारी मिलेगी। हम आपको अपडेट करते रहेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि इस समय थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्‍ट्रों के संगठन (ASEAN) के विदेश मंत्रियों का सम्मेलन भी हो रहा है। इसमें शामिल होने के लिए भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर और अमेरिका विदेश मंत्री और अधिकारी बैंकॉक में ही है। इससे पहले गुरुवार को थाईलैंड पुलिस ने बतया था कि उन्हें बैंकॉक में आसियान के क्षेत्रीय सुरक्षा बैठक आयोजन स्थल के पास नकली बम मिले थे। जिन्हें बम डिस्पोजल यूनिट ने सम्मेलन स्थल से दूर कर दिया था।  ऐसे महत्वपूर्ण सम्मलेन के बीच बैंकाक में हुए इन धमाकों ने दुनिया के सामने यह सवाल खड़ा किया है कि इसके पीछे किसका हाथ है और किस कारण से इन वारदातों को अंजाम दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.