‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना के नाम पर ₹2 लाख की अफवाह

लखनऊ
लखनऊ के माल इलाके में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना के नाम पर लड़कियों को दो लाख रुपए मिलने की झूठी खबर फैलाकर जालसाज ग्रामीणों से ठगी कर रहे हैं। ग्रामीणों से फॉर्म की फोटोकॉपी के दो से तीन रुपए लिए जा रहे हैं। वहीं फॉर्म भरने के नाम पर 50 से 100 रुपये की वसूली की जा रही है। इस फॉर्म को पोस्ट करने के लिए पोस्ट ऑफिस के बाहर लम्बी लाइनें लगी हैं।

हर दिन 300 फॉर्म तक की रजिस्ट्री

पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों के मुताबिक प्रतिदिन 250-300 फॉर्म

रजिस्ट्री के लिए आ रहे हैं। इसके लिए लम्बी लाइनें लग रही हैं। सूत्रों का कहना है कि ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के फर्जी फॉर्म पर पोस्ट करने का पता गलत लिख हुआ है। इस बारे में जानकारी होने के बावजूद पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी लोगों को इस बात की जानकारी नहीं दे रहे हैं। कर्मचारियों का तर्क है कि उनका काम रजिस्ट्री करने का है। वे वही काम कर रहे हैं।

खंड विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया ने बताया, ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना में दो लाख रुपये मिलने की बात अफवाह है। फर्जी फॉर्म कहां से आए और कौन भर रहा है? इस बारे में पता नहीं चल सका है।’

ऐसे फैली ग्रामीणों में अफवाह
किसान रामकुमार का दावा है कि एक स्थानीय बीजेपी नेता ने स्कूल के कार्यक्रम के दौरान अपने भाषण में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की गलत जानकारी दी थी। उन्होंने कार्यक्रम में कहा था कि आठ से 32 वर्ष तक की लड़कियों का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का पंजीकरण फॉर्म भरकर भारत सरकार के दिए पते पर भेजने से लड़कियों के खाते में दो-दो लाख रुपये आ जाएंगे। इसके बाद जालसाजों ने इस बात का फायदा उठाया। इस खबर को आग की तरह फैला दिया। जालसाजों ने फर्जी फॉर्म तक छपवा दिए। जालसाजों ने फॉर्म पर भेजने का पता भारत सरकार रक्षा मंत्रालय डाल दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.