बुंडिशलीगा लीग: बोरुसिया डोर्टमंट ने होफेनहीम को हराया
जबकि बायर्न म्यूनिख ने आरमीनिया बेलफेल्ड के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): बोरुसिया डोर्टमंट ने बुंडिशलीगा फुटबॉल लीग के करीबी मुकाबले में होफेनहीम को हराया, जबकि बायर्न म्यूनिख ने आरमीनिया बेलफेल्ड के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की। डोर्टमंड ने स्थानापन्न खिलाड़ी मार्को रुइस के 76वें मिनट में दागे गोल की बदौलत होफेनहीम को मात दी। बायर्न म्यूनिख ने शनिवार देर रात को हुए मुकाबले में बेलफेल्ड के खिलाफ 4-1 की आसान जीत दर्ज की, जिससे 2010 से निचली लीग से आने वाली टीमों के खिलाफ अजेय रहने का उसका रिकॉर्ड बरकरार रहा। बायर्न की ओर से थॉमस मूलर और रॉबर्ट लेवानदोवस्की ने दो-दो गोल दागे, जबकि बेलफेल्ड की तरफ से एकमात्र गोल जापान के फॉरवर्ड रित्सु दोआन ने किया।