बीबीएमबी ने अपनी जमीन से टैक्सी स्टैंड हटाने की शुरू की कवायत,पक्ष में आया पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदाय
सुंदरनगर ।रोशन लाल शर्मा
एन एल एन मीडिया।न्यूज लाइव नाउ:
बीबीएमबी द्वारा हाल ही में सुन्दरनगर बस स्टैंड के पास टैक्सी स्टैंड खाली कराने की कवायत शुरू कर दी गयी है। इसकी एब्ज में पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक समुदाय सुंदरनगर सुकेत टैक्सी टेंपो यूनियन के पक्ष में उतर आई है। समुदाय के वरिष्ठ नेता एवं संयोजक चमन राही ने कहा कि यहां पर इस वर्ग के अधिक चालक हैं और बीबीएमबी प्रबंधन का इस तरह का गैर जिम्मेदाराना रवैया से यह चालक बेरोजगार हो जाएंगे उन्होंने कहा है कि यह सब कुछ राजनैतिक इशारे पर किया जा रहा है प्रशासन को चाहिए कि समय रहते इस टैक्सी स्टैंड के चालकों के पक्ष में जल्द से जल्द कार्रवाई करें ताकि बेरोजगारों का यह तबका अपनी आजीविका कमा सके चमन राही ने कहा कि जब टैक्सी और टेंपो चालकों के लिए जल भवन के पास उपयुक्त स्थान था तो प्रशासन को वहां से खदेड़ने से पहले इन के लिए सुरक्षित जगह पहले ही चिन्हित कर देनी चाहिए थी उस समय भी प्रशासन ने आनन-फानन में टैक्सी और टेंपो चालकों को यहां पर जगह दे दी जहां पर ना तो कोई वर्तमान में पेयजल शौचालय से लेकर अन्य को सुविधा है और ना ही कोई सुरक्षा की दृष्टि से यहां पर चालक महफूज है और अब बीबीएमबी प्रबंधन के तुगलकी फरमान आगे यह वर्ग काफी आहत है उन्होंने सूचित किया है कि अगर बीबीएमबी का प्रबंधन वर्ग अपने रवैया पर अड़ा रहा तो यह बर्ग बीबीएमबी कार्यालय के मुख्य अभियंता का घेराव करेगा और अपना आंदोलन इन लोगों के पक्ष में उग्र करेगा जिसके लिए बीबीएमबी प्रबंधन और जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा उन्होंने बताया कि इस व्यवसाय में इस वर्ग का सबसे ज्यादा तबका शामिल है इसके साथ इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है।