बीबीएन की दो छात्राओं ने हासिल किया गोल्ड मैडल

अंजली ने एमएसई कैमिस्ट्री और सिल्की ने एमएसई मैथ में गोल्ड मैडल हासिल कर दिखाया जज्वा

बीबीएन की दो छात्राओं ने हासिल किया गोल्ड मैडल
– अंजली ने एमएसई कैमिस्ट्री और सिल्की ने एमएसई मैथ में गोल्ड मैडल हासिल कर दिखाया जज्वा
न्यूज लाईव नाऊ : बीबीएन (ओम शर्मा) बीबीएन की दो छात्राओं ने गोल्ड मैडल हासिल कर मुकाम हासिल किया है वहीं बीबीएन का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है। महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाली दोनों छात्राओं ने गोल्ड मैडल हासिल कर यह साबित कर दिया है कि आज के इस दौर में लड़कियां किसी से कम नहीं है। गुरूमाजरा की अंजली पुत्री जितेंद्र कुमार ने एमएसई कैमिस्ट्री ने 85 प्रतिशत अंक हासिल कर गोल्ड मैडल झटका है। अंजली का सपना पीएचडी करके प्रोफेसर बनने का है। जबकि अंजली के दादा उसे आईएएस अफसर बनाने का सपना संजोए हुए हैं। वहीं झाड़माजरी की सिल्की बंसल ने एमएसई मैथ में 86 प्रतिशत अंक हासिल कर गोल्ड मैडल हासिल किया है। वहीं सिल्की बंसल का सपना भी शिक्षा के क्षेत्र में नाम कमाने का है ताकि वह देश के लिए कुछ कर सके। दोनों छात्राएं महाराजा अग्रसेन यूनिवर्सिटी में शिक्षा ग्रहण कर रही हैं।

वहीं बीते दिनों महाराजा अग्रसेन यूनिवर्सिटी में आयोजित दीक्षांत समारोह के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अंजली व सिल्की बंसल को सम्मानित किया। दोनों छात्राओं ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने अध्यापकों व परिजनों को दिया है। अंजली व सिक्की बंसल का कहना है कि पुरूष प्रधान इस युग में लोग महिलाओं को कम आंकते हैं। वहीं लड़कियों के परिजन भी उन्हें शिक्षा ग्रहण करवाने में हाथ पीछे खींचते हैं। जबकि आज के इस दौर में लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.