बीड़ बिलिंग : जल्द होगी अंतरराष्ट्रीय स्तर की पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता

प्रदेश पर्यटन विभाग और साडा को जिम्मा मिलने पर प्रतियोगिता को इंडियन ओपन 2018 का नाम दिया जाएगा।इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के पायलट भाग लेंगे

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : साहसिक खेल पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध बीड़ बिलिंग घाटी में अक्तूबर में अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए सरकारी तौर पर कदमताल शुरू हो गई है। पर्यटन विभाग और साडा (स्पेशल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी) के सहयोग से प्रतियोगिता करवाई जा सकती है।इसके लिए पर्यटन विभाग और साडा के अतिरिक्त बीपीए (बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन) ने भी एयरो क्लब ऑफ इंडिया और एफएआई के पास आवेदन किया है। इस पर एयरो क्लब ऑफ इंडिया और एफएआई एक सप्ताह में फैसला दे सकते हैं। साडा के चेयरमैन एवं एसडीएम विकास शुक्ला इसके लिए प्रयासरत हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर की तकनीकी कमेटी के गठन को वे 11 देशों के विशेषज्ञ पायलटों के संपर्क में हैं। प्रदेश पर्यटन विभाग और साडा को जिम्मा मिलने पर प्रतियोगिता को इंडियन ओपन 2018 का नाम दिया जाएगा।इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के पायलट भाग लेंगे। साडा के तहत पंजीकृत करीब 200 पायलट प्रतियोगिता के आयोजन में अहम भूमिका निभाएंगे। क्रॉस कंट्री पर आधारित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पायलटों की सुरक्षा के लिए हेलिकाप्टर और अंतरराष्ट्रीय स्तर की तकनीकी कमेटी का होना अनिवार्य रहता है।साडा के चेयरमैन एवं एसडीएम विकास शुक्ला ने बताया कि एयरो क्लब ऑफ इंडिया और एफएआई के पास आवेदन किया गया है। इसी सप्ताह निर्णय होने की उम्मीद है। चैंपियनशिप के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों को पूरा करने वाली संस्था को जिम्मेवारी सौंपी जाती है। संस्था एयरो क्लब ऑफ इंडिया के तहत पंजीकृत होनी चाहिए। बीपीए, साडा और पर्यटन विभाग ही इसके लिए अधिकृत हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.