बिहार में दिनदहाड़े बीजेपी नेता अशोक जयसवाल की गोली मारकर हत्या

Patna-BJP-leader-1-580x395

नई दिल्लीः बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर में बदमाशों ने बीजेपी के कद्दावर नेता अशोक जयसवाल की गोली मार कर हत्या कर दी. बिहार बीजेपी कार्यसमिति के सदस्य अशोक जयसवाल को बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मार दी है. बताया जा रहा है कि अशोक जयसवाल दानापुर स्थित अपने घर के बाहर थे तभी कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ चार गोलिया चलाई.

घायल अवस्था में नेता को अस्पताल  ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस हमले से बौखलाई बीजेपी ने गुरुवार को दानापुर बंद का ऐलान किया है.

इस घटना की वजह साफ नहीं हो सकी है लेकिन घटना के पीछे बेटे का प्रेम प्रसंग भी बताया जा रहा है. मामले में पुलिस ने अशोक जयसवाल के बेटे की प्रेमिका और उसके घरवालों को गिरफ्तार कर लिया है.

अशोक जयसवाल बिहार की राजनीति में सक्रिय नाम है. साल 2010 में उन्होंने दानापुर क्षेत्र से निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ा था.  पिछले कुछ महीनों में बीजेपी नेता की हत्या की ये दूसरी घटना है. इससे पहले फरवरी में बिहार बीजेपी के उपाध्यक्ष विश्वेश्वर ओझा को बिहार स्थिर आरा में गोली मार दी गई थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.