(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : बिहार अपराधियों के हौसले बुलंद है। राजधानी पटना में बैखौफ अपराधियों ने एक हाई प्रोफाइल मर्डर को अंजाम दिया है। पटना एयरपोर्ट पर तैनात इंडिगो के स्टेशन मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी है। बाइक सवार बदमाशों ने इस वारदात को रुपेश कुमार के घर के बाहर ही अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। इस मामले को लेकर SIT का बना दी गई है। वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर इस हत्या कांड को लेकर निशाना साधा है। वहीं बीजेपी के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। पटना में मंगलवार की शाम को एयरपोर्ट पर कार्यरत इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार बदमाशों ने रूपेश कुमार पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की और फिर फरार हो गए। घायल अवस्था में रूपेश कुमार को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पूरा मामला पटना के शास्त्री नगर थाना के पुनाइचाक इलाके में स्थित कुसुम विला अपार्टमेंट के पास की है। बताया जा रहा है कि रूपेश कुमार एयरपोर्ट से वापस अपने घर लौट रहे थे। तभी घर के पास बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। जानकारी के मुताबिक उस वक्त अपार्टमेंट का गार्ड वहां मौजूद नहीं था। गोलियों की आवाज सुनकार आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। घायल अवस्था में रूपेश को आनन-फानन पास के अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस गोली कांड से इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। वहीं इस हत्याकांड पर सियासत भी तेज हो गई है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अब अपराधी ही सरकार चला रहे हैं। तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है कि ‘सत्ता संरक्षित अपराधियों ने पटना में एयरपोर्ट मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की उनके आवास के बाहर गोलियां मार हत्या कर दी। वह मिलनसार और मददगार स्वभाव के धनी थे. उनकी असामयिक मृत्यु से बहुत दुखी हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे बिहार में अब अपराधी ही सरकार चला रहे हैं।’ उधर बीजेपी राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने भी नीतीश सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि बिना किसी आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति की गोली मारकर हत्या होना दुर्भाग्यपूर्ण है। बिहार पुलिस अपनी सक्षमता से स्थिति का जायजा ले और अगर सफलता दूर लगे तो केस को अविलंब CBI को सौंप दे।