बिपिन रावत : पाक ने अपने कब्जे वाले कश्मीर की आबादी में चालाकी से बदलाव किया
ऐसी स्थिति में कोई भी पक्के तौर पर नहीं कह सकता कि असली कश्मीरी कौन हैं
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा है कि पाकिस्तान ने अपने कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की जनसांख्यिकी (डैमोग्राफी) को बदल दिया है। वहां रहने वाले कश्मीरियों की पहचान योजनाबद्ध तरीके से नष्ट कर दी गई। सेना प्रमुख का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब करतारपुर कॉरिडोर का शिलान्यास किया गया है और दोनों देशों के रिश्तों में बेहतर की उम्मीद की जा रही है। सेना प्रमुख ने बुधवार को यहां यहां यशवंतराव चह्वाण मेमोरियल लेक्चर में कहा, ‘‘पाकिस्तान ने बेहद चालाकी से तथाकथित पाक अधिकृत कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान की जनसांख्यिकी को पूरी तरह बदल दिया है। ऐसी स्थिति में कोई भी पक्के तौर पर नहीं कह सकता कि असली कश्मीरी कौन हैं।’’उन्होंने कहा, ‘‘क्या वे कश्मीरी हैं? या पंजाबी है जो वहां आया और उस इलाके में कब्जा कर लिया। गिलगित-बाल्टिस्तान के लोग भी अब धीरे-धीरे वहां आकर बसने लगे हैं। अगर हमारे तरफ के कश्मीरियों और दूसरे तरफ के कश्मीरियों (पीओके) के बीच कोई पहचान है तो यह पहचान वाली चीज धीरे-धीरे खत्म हो चुकी है। यह ऐसा मुद्दा है जिस पर हमें गौर करना चाहिए।’’सेना प्रमुख ने कहा कि करतापुर कॉरिडोर की पहल को अलग तरह से देखा जाना चाहिए। उनसे कॉरिडोर के शिलान्यास के वक्त पाक सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के साथ खालिस्तान समर्थक उग्रवादी गोपाल चावला के दिखाई देने को लेकर सवाल किया गया था। रावत ने कहा- लोग कह रहे हैं कि शांति का एक मौका देना चाहिए, कुछ किया जाना चाहिए, लेकिन देखिए हमारी सरकार ने क्या कहा? उनका इशारा सरकार के उस बयान की तरफ था जिसमें कहा गया कि आतंकवाद और बातचीत एकसाथ नहीं हो सकती।