बिना फ्यूल तूफान में फंसे विमान को लैंड करा पायलट ने बचाई 370 यात्रियों की जान
इस विमान में 370 यात्री सवार थे। पायलट ने दो बार जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट पर विमान को उतारने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाया।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : ‘मौसम खराब है और ईंधन खत्म हो रहा है, हम पूरी तरह फंस चुके हैं।’’ यह संदेश एयर इंडिया की दिल्ली-न्यूयॉर्क एआई-101 फ्लाइट के पायलट रुस्तम पालिया ने 11 सितंबर न्यूयॉर्क एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को दिया तो वहां हड़कंप मच गया। इस विमान में 370 यात्री सवार थे। पायलट ने दो बार जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट पर विमान को उतारने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाया। आखिर में 38 मिनट के बाद नेवार्क एयरपोर्ट पर विमान को उतारा गया। एयर इंडिया ने कहा कि पायलट ने बेहद मुश्किल हालात में सूझबूझ दिखाई, जो काबिल-ए-तारीफ है। पायलट रुस्तम ने बताया, ‘‘यह मेरे जीवन की सबसे खतरनाक उड़ान थी। हमारे पास सिर्फ एक रेडियो स्रोत था। विमान का सिस्टम फेल हो गया था और मौसम काफी खराब था। विंडशियर सिस्टम और ऑटो स्पीड ब्रेक काम नहीं कर रहे थे और सहायक पावर यूनिट भी नहीं चल रही थी।’’