बाल-बाल बचे मनोज तिवारी, वोट मांगने पहुंचे बीजेपी सांसद पर लोगों ने किया हमला

दिल्ली ; भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद और भोजपुरी सिने स्टार मनोज तिवारी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया है। दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी पर कुछ अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर पत्थरों और लकड़ी से हमला कर दिया। शनिवार को यह हमला उस वक्त हुआ जब मनोज तिवारी बवाना में जनता को संबोधित कर रहे थे। इस घटना से दिल्ली पुलिस के हाथ- पांव फूल गए है। पुलिस इस मामले की तेजी से जांच कर रही है। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मीडिया को बताया गया कि, ‘मनोज तिवारी पर हमला उस समय हुआ जब वह बवाना उपचुनाव के लिए एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। ऐसा लगता है कि चुनाव में अपनी हार को सामने देख विपक्षी पार्टियां हिंसा पर उतारू हो गई हैं। हमले में मनोज को किसी प्रकार की चोट नहीं लगी है।’

दिल्ली पुलिस के डीसीपी ऋषिपाल सिंह ने मीडिया को बताया, ‘शनिवार शाम को सूचना मिली कि किसी ने मनोज तिवारी पर लकड़ी के टुकड़ों और पत्थरों से हमला किया है। उनकी तरफ से शिकायत मिली है, जिसके आधार पर केस दर्ज कर वहां की विडियो फुटेज के जरिए जांच की जा रही है।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.