बालाकोट स्ट्राइक व चौकीदार पर कांग्रेस कर रही राजनीति – राजनाथ सिंह

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस वायुसेना की इस कार्रवाई का राजनीतीकरण कर रही है।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि बालाकोट एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की संख्या काफी ज्यादा थी। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस वायुसेना की इस कार्रवाई का राजनीतीकरण कर रही है।राजनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना भी साधा। उनका इशारा ‘चौकीदार चोर है’ नारे की तरफ था।ठाणे और पालघर में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि बालाकोट में अगर तीन-चार आतंकी मारे गए होते तो उनकी संख्या बताई जा सकती थी, लेकिन संख्या अगर ज्यादा हो तो उन्हें कैसे बताया जा सकता है। उन्होंने कहा कि क्या जवानों को वहां रुककर शवों की गिनती करनी चाहिए थी।गृह मंत्री ने आगे कहा कि अगर 1971 में पाकिस्तान के दो हिस्से करने के लिए इंदिरा गांधी की सराहना की जा सकती है तो बालाकोट एयर स्ट्राइक्स के लिए मोदी की सराहना क्यों नहीं की जा सकती।

Leave A Reply

Your email address will not be published.