बांग्लादेश में हिन्दुओं के गांव पर हमला, दंगाइयों ने 30 हिंदुओं के घर फूंके

ढाका
फेसबुक पर गलत पोस्ट डालने की अफवाह के बाद भीड़ ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के 30 घरों को आग लगा दी जबकि हिंसक भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने गोली चलाई जिससे कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई।

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार यह घटना राजधानी से लगभग 300 किलोमीटर दूर रंगपुर जिले के ठाकुरपाडा गांव में शुक्रवार को हुई। आगजनी कर रही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने गोली चलाई जिससे कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने रबड़ की गोलियां चलाईं और आंसू गैस के गोले छोड़े, जिसमें 5 लोग घायल हो गए। रिपोर्ट के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने दावा किया था कि ठाकुरबाड़ी गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने कुछ दिन पहले फेसबुक पर अपमानजनक पोस्ट किया था और वे इससे नाराज थे। इसमें यह भी कहा गया है कि पुलिस के आने से पहले प्रदर्शनकारियों ने हिंदू समुदाय के 30 घरों के आग के हवाले कर दिया और लूटपाट की।

गोलीबारी में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस फायरिंग में घायल हुए लोगों को रंगपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस फायरिंग से नाराज लोगों ने रंगपुर-दिनाजपुर हाईवे को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने 4 घंटे तक सड़क को जाम रखा। पुलिस के काफी समझाने पर ही उन्होंने जाम खत्म किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.