बहन वीना ने फोर्टिस अस्पताल चंडीगढ़ में तोड़ा दम,सुंदरनगर के देहरी बृद्धाश्रम से 30दिसम्बर को हुई थी अकस्मात बीमार
सुंदरनगर।रोशन लाल शर्मा
एनएलएन मीडिया।न्यूज़ लाइव नाउ:
सुंदरनगर स्थित देहरी बृद्धाश्रम में बीना के नाम से नामित बृद्ध 30 दिसम्बर 2018 को अकस्मात बीमार पड़ गई और उन्हें सुकेत अस्पताल में दाखिल करा दिया गया।वहां ताबियत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें चंडीगढ़ रेफर कर दिया।उनके साथ उनकी बेटी और दामाद थे।बृद्धाश्रम के सचिव उत्तम चंद से मिली जानकारी के अनुसार उनका फोर्टिस अस्पताल में 2 जनवरी 2019 को दिन के समय ह्रदय गति रुकने से देहांत हो गया वह 79 वर्ष की थी।बहन बिना एक सोशल महिला थी और जब तक वह देहरी स्थित बृद्धाश्रम में रही उन्होंने वहां अपनी सेवाएं बृधों की सेवा में अर्पित की हालांकि वह बृद्धाश्रम में बतौर बृद्ध के रूप में खुद भी रहती थी ।पढ़ी लिखी और जानकर होने के नाते वह आश्रम में प्रबंध न के लिए एक सहारा थी। आश्रम के अद्यक्ष डॉक्टर पदम् सिंह गुलेरिया ने बताया कि उनके अचानक बीमार पड़ने और स्वर्ग सिधार जाने से उनके आश्रम के साथियों को तो आघात पहुंचा ही परन्तु आश्रम के प्रवंधन ने भी उनके अकस्मात स्वर्ग सिधारने पर शोक व्यक्त किया है । उन्होंने बताया कि 5 जनवरी को सुबह 11 बजे उनके लिए देहरी बृद्धाश्रम में हवन रखा गया है जिसमे न्यासियों सहित सभी परिचितों को भोज के लिए भी आमंत्रित किया गया है ।