बबलू कम्यूनिकेशन ने लांच किया वीवो वाई-95
लंबे समय से था मार्केट में इस बेहतरीन फोन का इंतजार : पंकज भंडारी
बबलू कम्यूनिकेशन ने लांच किया वीवो वाई-95
– लंबे समय से था मार्केट में इस बेहतरीन फोन का इंतजार : पंकज भंडारी
न्यूज लाईव नाऊ : बीबीएन (ओम शर्मा): देवभूमि हिमाचल के नंबर-1 मोबाईल होल सेल्र्ज एंव डीलर बबलू कम्यूनिकेशन ने बद्दी में वीवो का वाई-95 फोन लांच किया। लंबे समय से मार्केट में इस बेहतरीन फोन का इंतजार था जो कि अब बबलू कम्यूनिकेशन में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। लांचिंग सैरॉमनी के दौरान वीवो के एचपी-1 हैड मनीष महाजन, मोहन कुंडसल व बबलू कम्यूनिकेशन के एमडी पंकज भंडारी (बबलू) उपस्थित रहे। फोन के फीचर्स बताते हुए पकंज भंडारी ने कहा कि वीवो वाई-95 4 जीवी रैम, 64 जीवी स्टोरेज कैपेस्टी और 20 मैगा पिक्सल कैमरा के साथ मार्केट में लांच किया गया है। पंकज भंडारी ने बताया कि वीवो के इस बेहतरीन फोन की कीमत ग्राहकों को इसे खरीदने पर मजबूर कर देगी। मात्र 16990 रूपये में वीवो का वाई-95 बबलू कम्यूनिकेशन में उपलब्ध है। पंकज भंडारी ने बताया कि वीवो का यह बेहतरीन फोन ग्राहकों को अपने फीचर्स से बहुत लुभाएगा।
बताते चलें कि बबलू कम्यूनिकेशन हिमाचल के अग्रणी मोबाईल फोन होल सेल्र्ज एंव डीलर के रूप में विख्यात है। बद्दी स्थित बबलू कम्यूनिकेशन में ग्राहकों के लिए विश्व की सभी उम्दा मोबाईल कंपनियों
और ब्रांडस के फोन उपलब्ध हैं। इसके अलावा बबलू कम्यूनिकेशन अपनी बेहतरीन सर्विस के बीबीएन में विख्यात है। पंकज भंडारी ने कहा कि वह लंबे समय से ग्राहकों को उम्दा सुविधाएं देने के लिए कृत्संकल्प हैं।