बद्दी: शॉर्ट सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक शॉप में लगी आग, लाखों का नुकसान

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : सोलनll औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में आग लग गई. हादसे में आग बुझाते हुए दुकान मालिक के हाथ झूलस गए. इसके साथ ही लाखों का नुकसान हुआ है.जानकारी के अनुसार बद्दी के साईं मार्ग पर एक इलेक्ट्रोनिकस की दुकान में शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक आग लग गई. पहले तो दुकान के मालिक और आसपास के दुकानदारों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग को बढ़ता देख दमकल विभाग बद्दी को इसकी सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम ने मौके पर आकर मोर्चा संभाला और करीबन आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. लेकिन तब दुकान में रखे पंखे, गद्दे, अलमारियां, सिलाई मशीनें व अन्य सामान जलकर चुके थे. फायर ऑफिसर बद्दी देवेंद्र सिंह ने बताया कि जहां तक जानकारी मिली है, आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी थी. वहीं, मौके पर बद्दी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई. आगजनी में करीबन 10 लाख की संपत्ति नष्ट हुई और साथ लगती करोड़ों की संपत्ति को बचा लिया गया.
Leave A Reply

Your email address will not be published.