बंद होगा कपिल शर्मा का कॉमेडी शो, सलमान खान कर सकते हैं उन्हें रिप्लेस

मुंबई. दो सीजन होस्ट करने के बाद सलमान खान एक बार ‘दस का दम’ के साथ टीवी पर वापसी करने जा रहे हैं। वेबसाइट डीएनए की रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे इसके साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ को रिप्लेस करेंगे। बताया जा रहा है कि इसे लेकर सलमान की चैनल से बात चल रही है। अगर सब कुछ फाइनल हो जाता है तो ‘दस का दम’ का तीसरा सीजन जुलाई में शुरू हो जाएगा। बता दें कि 2008 और 2009 में इस रियलिटी शो के पहले दो सीजन टेलीकास्ट हो चुके हैं। गिरती टीआरपी की वजह से बंद होगा कपिल का शो…
 – सुनील ग्रोवर, चंदन प्रभाकर और अली असगर ने जब से ‘द कपिल शर्मा शो’ छोड़ा है, इसकी टीआरपी लगातार गिरती जा रही है। कभी नंबर 1 और 2 पर रहने वाला यह शो, अब टॉप 10 की लिस्ट से भी बाहर है।
– इसी महीने की शुरुआत में ऐसी चर्चा थी कि चैनल ने कपिल को अल्टीमेटम दिया था कि वे अपने शो को बचा सकते हैं तो बचा लें। चैनल के हवाले से ऐसा दावा भी किया जा रहा था कि इसके लिए कपिल को एक महीने का समय दिया गया है। चैनल ने कहा था कि कपिल या तो सुनील और अली को वापस ले आएं, नहीं तो उनका शो बंद कर दिया जाएगा।
– हालांकि, कपिल सुनील, अली को वापस लाने में असफल रहे। बता दें कि ‘द कपिल शर्मा शो’ की टीआरपी तभी से गिरनी शुरू हुई, जब से सुनील, चंदन और अली ने इसे छोड़ा है।
– मई में कपिल का चैनल के साथ कॉन्ट्रैक्ट पूरा हो रहा है और ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो चैनल इसे रीन्यू करने के मूड में नहीं है।
16 मार्च से विवादों में हैं कपिल शर्मा
– कपिल शर्मा 16 मार्च से विवादों में हैं। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया टूर से लौटते वक्त कपिल ने फ्लाइट में चंदन प्रभाकर और सुनील ग्रोवर के साथ बदसलूकी की थी।
– इसके बाद से कपिल के दोनों ही कलीग्स शो के सेट पर वापसी नहीं की। बाकी टीम मेंबर्स में अली असगर और सुगंधा मिश्रा भी सुनील-चंदन के साथ हैं और शो से दूरी बनाए हुए हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.